अब रजनी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेगी, हाईस्कूल में मिलेगा प्रवेश

जनदर्शन में आज कैसलपुर गांव की निवासी कुमारी रजनी कवंर अपने माता व पिता के साथ 9 वीं कक्षा में प्रवेश का आवेदन लेकर कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक से मिली;

Update: 2018-06-13 15:29 GMT

जनदर्शन में आवेदन पर कलेक्टर ने की पहल
कोरबा। जनदर्शन में आज कैसलपुर गांव की निवासी कुमारी रजनी कवंर अपने माता व पिता के साथ 9 वीं कक्षा में प्रवेश का आवेदन लेकर कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक से मिली।

पिता करम सिंह ने बताया कि रजनी माध्यमिक शाला दोंदरों से पढ़कर आठवीं कक्षा पास हुई है और अब वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए नवमीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहती है।

 रजनी ने बताया कि उनके गांव कैसलपुर से आगे पढ़ाई करने के लिए उसे काफी दूर जाना पड़ेगा और कई दिक्कतें आयेंगी। रजनी ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास में प्रवेश का भी निवेदन किया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे रामपुर हाईस्कूल के प्राचार्य को प्रेषित किया और जिला शिक्षा अधिकारी को कुमारी रजनी का स्कूल में प्रवेश सुनिश्चित कर सूचित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रजनी को समझाया कि राज्य शासन द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों में केवल आठवीं कक्षा तक की ही पढ़ाई जाती है। इन छात्रावासों में पहले ही बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है जिससे छात्रावास में निर्धारित संख्या से अधिक बालिकाओं का प्रवेश संभव नहीं है। उन्होंने कुमारी रजनी कंवर को किसी अन्य बालिका छात्रावास में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखने की भी समझाईश दी।

Tags:    

Similar News