आतंकी हमले के बीच कुपवाड़ा दौरे पर राजनाथ सिंह
आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन कुपवाड़ा पहुंचे हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-08 12:27 GMT
नई दिल्ली। आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन कुपवाड़ा पहुंचे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
राजनाथ के कुपवाड़ा पहुंचने से पहले ही सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हो चुका है। इस हमले के बाद से सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं ।
राजनाथ सिंह आज कुपवाड़ा में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जानने और इससे उन्हें कैसे छुटकारा मिल सकता है इस पर विचार करेंगे। राजनाथ इसके अलावा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को भी जायजा लेंगे।