हमले की नई रणनीति बना रहे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह एनएसजी के स्थापना दिवस के मौके पर बोले आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी ताकतों का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना खतरा है;

Update: 2018-10-16 19:06 GMT

गुरुग्राम। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि आतंकवादी हमले के लिए नई रणनीतियां बना रहे हैं। उन्होंने चेताया कि राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा सोशल मीडिया का बढ़ता इस्तेमाल एक नया खतरा है।

हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि देश के सुरक्षा बल किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद कोई बड़ी आतंकी घटना देश में नहीं हुई है। उन्होंने इसका श्रेय देश के सुरक्षा बलों की मुस्तैदी को दिया।

उन्होंने एनएसजी को विश्वस्तरीय बल बताया और कहा कि एनएसजी कमांडो की एक इकाई को जम्मू एवं कश्मीर में इस साल की शुरुआत में पहली बार तैनात किया गया।

उन्होंने कहा कि एनएसजी जवानों को आम तौर पर 'बेटर दैन द रेस्ट' कहा जाता है, लेकिन उनका मानना है कि ब्लैक कैट्स 'बेटर दैन द बेस्ट' हैं।

उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों के लिए न्यूनतम मुआवजे की राशि को बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है। यह मुआवजा बढ़ सकता है, लेकिन कम नहीं होगा।

इस समारोह के दौरान 14 शहीदों के परिजनों को गृह मंत्री ने सम्मानित किया।

Full View

Tags:    

Similar News