राजनाथ, सरेश प्रभु ने अमिताभ को दी बधाई

 केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने अभिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है;

Update: 2019-09-25 05:31 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने अभिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है।

श्री सिंह ने सदी के महानायक को बधाई देते हुए मंगलवार को ट्वीट किया,“अमिताभ बच्चन हिन्दी सिनेमा की उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने लंबे समय तक सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया। अपने पांच दशक के फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने अपने अभिनय और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं।”

श्री प्रभु ने अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए ट्वीट किया,“ दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए अद्भुत चयन पर बहुत खुश हूं। सीनियर बच्चन हमारे समय के बेशक सबसे प्रतिभावान, निपुण एवं बहुमुखी फिल्मी हस्ती हैं। इससे भी महत्वपूर्ण है कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं।

उनका योगदान सराहनीय है। इस पुरस्कार के लिए बॉलीवुड अभिनेता को बधाई और स्वस्थ्य और दीर्घ जीवन की मंगल कामना।”
कांग्रेस नेता नवीन जिंदल ने अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए ट्वीट किया,“ प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए एकमत से चुने जाने के लिए सीनियर बच्चन को बधाई।”

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्मों में आजीवन महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की आज घोषणा की। श्री जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा कि हिंदी फिल्मों में ‘लीजेंड’ बन गये अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने दो पीढ़ियों को अपने अभिनय और मनोरंजन से न केवल प्रभावित किया है बल्कि प्रेरित भी किया है।

उन्होंने कहा कि श्री बच्चन को यह सम्मान मिलने से न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Full View

Tags:    

Similar News