राजनाथ ने आरएसएस नेता हत्या का मामला अमरिंदर के साथ उठाया
राजनाथ सिंह ने लुधियाना में आरएसएस नेता रविंदर गोसाईं की आज सुबह गोली मार कर हत्या किये जाने का मामला अमरिंदर सिंह के साथ उठाते हुये इसकी जल्द जांच कराने और दाेषियों को गिरफ्तार करने को कहा है;
फिराेजपुर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) नेता रविंदर गोसाईं की आज सुबह गोली मार कर हत्या किये जाने का मामला पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उठाते हुये इसकी जल्द जांच कराने और दाेषियों को गिरफ्तार करने को कहा है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि श्री सिंह ने फिरोजपुर के हुसैनीवाला बार्डर जाते हुये कैप्टन सिंह से आरएसएस की हत्या किये जाने के मामले में बात की और उन्हें इस मामले में जल्द जांच कराने और दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिये।
श्री शर्मा ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस को ठोस सबूत हाथ लगे हैं और जल्द ही अपराधी सलाखों की पीछे होंगे।
श्री गोसाईं की आज सुबह उनके घर के सामने कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी जब वह आरएसएस शाखा में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे। श्री शर्मा ने भी इस घटना की भर्त्सना करते हुये सरकार ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।