शादी का झांसा देकर राजस्थान में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफास

राजनांदगांव ! पिछले 2-3 सालों से परित्यक्ता व विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने व राजस्थान में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है ।;

Update: 2017-05-02 05:11 GMT

एक महिला को पुलिस छुड़ा लाई
राजनांदगांव !  पिछले 2-3 सालों से परित्यक्ता व विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने व राजस्थान में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है । आरोपियों में एक महिला भी शामिल है । उनके बताए पते पर पुलिस ने लगातार दबिश देकर राजस्थान से एक महिला को भी छुड़ा लाने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज इस सनसनी खेज मामले का पर्दाफास करते हुए बताया कि थाना डोंगरगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कापा निवासी एक महिला को आरोपी अशेाक टंडन पिता स्व. बाबूलाल टण्डन उम्र 40 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना डोंगरगढ एंव धनेश बघेल पिता चन्द्रभान बघेल उम्र 34 वर्ष निवासी नागरकोहरा चिचोचा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव द्वारा षडय़ंत्र पूर्वक 18 मार्च को महिला को घर से शादी का बकायदा नाटक करते हुये उसकी मांग में सिन्दूर भरकर चूड़ी व मंगलसूत्र पहनाकर शादी की औपचारिकताएं पूरी की और  राजस्थान के ग्राम किशोरपुरा थाना चिड़ावा जिला झूंझनू में आरोपिया आशाबाई पति रमेश कुमार जाट उम्र 30 वर्ष के घर में रखकर पहले तो तीन रातों तक उसका धनेश बघेल ने शारीरिक शोषण किया जब महिला को ज्ञात हुआ कि आरोपी धनेश बघेल शादी शुदा बीबी बच्चों वाला है तब उसके साथ रहने से इन्कार कर दिया । इस बीच आरोपी महिला को बेचने के लिये ग्राहक तलाश करते रहे, जब उन्हें सावरमल जाट नाम का व्यक्ति मिल गया तब चौथी रात को अन्य दलाल खान नामक व्यक्ति एंव राजवीर आरोपिया आशा बाई के घर में चार पहिया वाहन लेकर आये और जबरन पीडि़त महिला को उस वाहन में बैठाकर रतनगढ जिला चुरू ले गये । इस दौरान पीडि़त महिला चिखती बिलखती रही । घर छोडऩे की जिद करती रही परन्तु उक्त आरोपियों को उस महिला पर जरा सी भी दया नहीं आई । रातों रात उस महिला को रतनगढ ले जाकर जबरन सावरमल के द्वारा पुनरू मांग में सिन्दूर भर दिया गया हाथ मे चूड़ी व गले में मंगलसूत्र डाल दिया गया । आरोपी अशोक टण्डन, धनेश बघेल, आशा बाई, राजबीर व खान ने महिला को 1,70,000 रूपये में बेच कर प्राप्त रकम को आपस में बाट लिए । तब से लगभग एक माह तक आरोपी सावरमल द्वारा पीडि़त महिला का निरन्तर दैहिक शोषण किया जाता रहा ।
इस बीच जब महिला के परिजनों का पीडि़त महिला से एवं आरोपी आशोक व धनेश बघेल से कोई सम्पर्क न होने पर 23 मार्च को थाना पहुंचकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज करवाई तब आरोपिगणों एंव उस पीडि़त महिला की पता तलाश में डोंगरगांव पुलिस तत्परता के साथ लग गयी और आरोपी अशोक टंडन को उसके गांव मोतीपुर से खेत में दौड़ा कर पकड़ लिया । पूछताछ करने पर आरोपी अशोक ने महिला को रतनगढ राजस्थान में होना बताया । पता तलाश हेतु तीन सदस्यीय दल को राजस्थान रवाना किया। रवाना शुदा बल लगातार 3 दिवस तक राजस्थान में उस महिला का पता करती रही परन्तु महिला का पता नहीं किया जा सका । परन्तु पुलिस टीम को यह अवश्य ज्ञात हुआ कि उक्त महिला को जबरन लाकर सावरमल के साथ शादी करा दी गई है एंव उसे बेच दिया गया है । पुलिस टीम यह रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी तब अधिकारियों के द्वारा तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करने का निर्देश दिया गया । तब थाना डोंगरगांव में धारा 365,366,34 भादवि. दर्ज कर आरोपी अशोक टण्डन एंव धनेश बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है एंव तत्काल 2 उप निरीक्षकों सहित 6 सदस्यीय पुलिस टीम बना कर महिला के पता तलाश हेतु राजस्थान रवाना किया गया ।
एसपी ने बताया कि उक्त टीम के द्वारा लगातार तीन दिवस तक प्राप्त लोकेशनों में महिला की तलाश की गई । 28 अप्रैल को अपहृत महिला एंव आरोपिया आशा बाई को थाना डोगरगांव लेकर आये । पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करते हुये घटना क्रम को बताया । आरोपियों से अन्य मामलों की जानकारी हासिल करने 2 दिवस की पुलिस रिमांड ली गई जिससे पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया है कि वे लोग राजस्थान निवासी प्यारे लाल जाट नामक महिलाओं के दलाल के सम्पर्क में आने के उपरांत प्यारे लाल के कहने पर छोड़ी हुयी एंव विधवा महिलाओं की पता तलाश कर राजस्थान भेजने व पैसा कमाने की योजना बनाकर आज से करीब 2-3 वर्ष पूर्व ग्राम गोविंदपुर निवासी एक छोड़ी हुयी महिला का 85,000 रूपये में सौदा तय कर नेमीचंद नामक राजस्थानी युवक को महिला के सहजातीय होने का झुठी जानकारी महिला के परिवार को दे कर उसे राजस्थान पहुचाना व नेमीचंद नामक राजस्थानी युवक से उसका विवाह कर देना, अशोक टंडन द्वारा बताया गया है। एक वर्ष पश्चात जब समाज के लोगों को ज्ञात हुआ कि उस महिला का विवाह अन्य सामाज के राजस्थानी युवक के साथ दलाल सरजू राम एंव अशोक टण्डन द्वारा करा दी गई है तब सामाज के लोग उस महिला को वापस लाना चाहते थे परन्तु इन एक वर्षो में महिला को संतान पैदा हो चुका था । इस कारण समाज वाले दलाल सरजू साहू की बुरी तरह से पिटाई की, परन्तु विवशतावश थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई जा सकी थी । इसी तरह आरोपी अशोक टण्डन व धनेश बघेल रूपाकाठी निवासी एक छोड़ी हुयी महिला को भी धोखे से 90,000 रूपये में सौदा कर राजस्थान लेजाकर एक अपंग व्यक्ति से विवाह कर दिया, परन्तु उस विवाह में उस महिला की मर्जी शामिल थी । इस कारण रिपोर्ट नहीं हुई परन्तु राजस्थान ले जाने के पूर्व आरोपिगणों के द्वारा लडक़े को अपंग होने की जानकारी नहीं दी गयी थी । आरोपियो द्वारा अब तक किये गये हर अपराधिक कृत्य में आाशा बाई जाट की दलाल के रूप में अहम भूमिका रही है, जो कि मूल रूप से झाला टोला थाना छुरिया की निवासी है । इन अपराधिक कृत्यों का मुख्य सरगना प्यारेलाल नामक किशोरपुरा राजस्थानी व्यक्ति है जिसका ननिहाल नागरकोहरा चिचोला में होना आरोपियो द्वारा बताया गया है । अन्य आरोपी सावरमल, खान एंव राजवीर के गिरफ्तारी हेतु शीघ्र पुलिस टीम राजस्थान भेजी जावेगी ।

Tags:    

Similar News