राजनांदगांव: नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या की
छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 13:51 GMT
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी। औंधी पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने कल देर रात ग्राम दोड़के के विनोद सलामे (18) और ग्राम पेंडोरी के चंदन किरसान (52) की हत्या कर दी।
नक्सलियों ने विनोद सलामे के पिता कोतलू को भी बुरी तरह मारा, जिसकी हालत गंभीर है।
क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौड़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ग्रामों के एक एक ग्रामीणों की हत्या की गई है।
घटना के बाद पुलिस पार्टी वहां के लिए रवाना की गई है।