2020 की वर्ल्ड स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में एंटवर्प को पछाड़कर राजनांदगांव ने ली मेजबानी

वर्ष 2020 में होने वाले वर्ल्ड स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दुनिया भर की बेहतरीन टीमें राजनांदगांव में अपना बास्केटबॉल हुनर दिखाएंगे;

Update: 2017-10-24 16:31 GMT

राजनांदगांव। वर्ष 2020 में होने वाले वर्ल्ड स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में दुनिया भर की बेहतरीन टीमें राजनांदगांव में अपना बास्केटबॉल हुनर दिखाएंगे। इटली में इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट फेडरेशन की मैराथन बैठक में आयोजक समिति ने निर्णय लिया कि बेल्जियम के एंटवर्प के बजाय राजनांदगांव को 2020 के वर्ल्ड स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी दी जाए। 

राजनांदगांव शहर भारत के उन तीन शहरों में शामिल हैं जिन्हें वर्ल्ड स्कूल के खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। वर्ल्ड स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी पुणे शहर को और वर्ल्ड स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मुंबई शहर को दी गई है। प्रतियोगिता के राजनांदगांव में आयोजन के लिए सांसद श्री अभिषेक सिंह द्वारा स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ  इंडिया को पत्र लिखा गया था। 

कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बुनियादी ढांचा एवं अन्य तैयारियां खेल विभाग द्वारा की गई थी। तैयारियों से संतुष्ट होकर स्कूल फेडरेशन ऑफ  इंडिया ने राजनांदगांव के पक्ष में बिडिंग की। इटली में हुई बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई और अंत में मेजबानी राजनांदगांव को देने का निर्णय लिया गया।  वर्ष 2020 के जनवरी महीने में वर्ल्ड स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News