राजकुमार राव ने शुरू की 'फन्ने खां' की शूटिंग
अभिनेता राजकुमार राव ने मंगलवार को 'फन्ने खां' की शूटिंग शुरू की;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-03 16:00 GMT
मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव ने मंगलवार को 'फन्ने खां' की शूटिंग शुरू की। इसमें अनिल कपूर और ऐश्वर्य राय बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। राजकुमार ने फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ ट्वीट किया, "अद्भुत अनिल कपूर सर के साथ 'फन्ने खां' के सेट पर पहला दिन। सेट पर शानदार ऊर्जा।"
इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज द्वारा निर्मित 'फन्ने खां' साल 2000 की ऑस्कर नामित डच फिल्म 'एवरीबडी इज फेमस' का आधिकारिक रीमेक है। यह फिल्म दुनियाभर में 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी।