डेट्स की वजह से छपाक में काम नहीं कर पाया: राजकुमार राव

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि डेट्स नही होने की वजह से वह फिल्म छपाक में काम नही कर पाये;

Update: 2019-05-16 13:32 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि डेट्स नही होने की वजह से वह फिल्म छपाक में काम नही कर पाये।

मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। फिल्म में पहली बार विक्रांत और दीपिका साथ नजर आएंगे। विक्रांत फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। पहले इस रोल के लिए राजकुमार राव को अप्रोच किया गया था।

छपाक का ऑफर ठुकराने की वजह बताते हुए राजकुमार राव ने कहा, “मैंने ये ऑफर नहीं ठुकराया है। यकीनन ही नहीं। मुझे वो स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी लेकिन मेरी डेट्स काफी उलझी हुई थी। मुझे उस फिल्म का इंतजार है। मैं दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार से कहता रहता हूं कि ये मेरा नुकसान है।”

गौरतलब है कि फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। छपाक को दीपिका पादुकोण प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इस फिल्म से दीपिका ने प्रोड्क्शन में पहला कदम रखा है।

Full View

Tags:    

Similar News