राजिंदर खन्ना को राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार नियुक्त किया गया
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को आज राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार नियुक्त किया गया।;
नयी दिल्ली। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को आज राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्ष वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा खन्ना की नियुक्ति की मंजूरी दिए जाने के बाद सरकार ने यह घोषणा की।
खन्ना ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी (पड़ेासी देशों से संबंधित अध्ययन) के पद पर भी रहें।राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख मोदी हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इसके सचिव हैं।
रोचक तथ्य यह है कि खन्ना की नियुक्ति के बाद देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार दोनों ही पदों पर खुफिया एजेंसी की पृष्ठभूमि वाले अधिकारी काबिज हो गये हैं। खन्ना ने जहां रॉ में अपनी सेवाएं दी हैं, डोभाल खुफिया ब्यूरो के प्रमुख के पद से सेनवानिवृत्त हुए हैं।