राजभर को अपनी सीमा नहीं लांघनी चाहिए: बाबूराम निषाद

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में कबीना मंत्री और सुहेल देव राजभर पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को फटकार लगाते हुए पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने

Update: 2018-10-08 13:14 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में कबीना मंत्री और सुहेल देव राजभर पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को फटकार लगाते हुए पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने कहा कि श्री राजभर को अपनी सीमा नहीं लांघनी चाहिए।

निषाद ने आज पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टीका टिप्पणी करने से पहले श्री राजभर अोमप्रकाश राजभर इस बात का अन्दाजा लगाये कि भाजपा से गठबंधन के पहले उनकी कितनी पूछ थी।

उन्होंने कहा कि अपने को पिछडो का मसीहा कहने वाले राजभर ने आज तक एक भी प्रस्ताव पिछड़ी जाति के लिये सरकार के पास नही भेजा है। लिहाजा वह बयानबाजी का नाटक करना बंद कर दे।

राज्य मंत्री ने साफ कहा कि जिस दिन राजभर भाजपा से गठबंधन खत्म कर देगे उसी दिन उनको दिन में तारे नजर आने लगेगे।

निषाद ने कहा कि बसपा व सपा ने जातिवादी सीढ़ी से चढ़कर सत्ता हासिल कर ली मगर आज उनका क्या हश्र है यह किसी से छिपा नही है। राजभर को सपा तथा बसपा की आज की स्थिति से सीख लेना चाहिये।

उन्होंने कहा कि राजभर फर्जी जातियों का गिरोह बनाकर सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे है। यदि उनमे साहस है तो वह इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आकर अपनी वास्तविकता सिद्ध करे।

Full View

Tags:    

Similar News