सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के नए महानिदेशक बने रजत दत्ता
सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने शुक्रवार को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-01 23:26 GMT
नई दिल्ली। सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने शुक्रवार को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला। इससे पहले वह दिल्ली में चकित्सा सेवा, नौसेना और कमांडेंट, आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) के महानिदेशक थे।
रजत सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज पुणे के पूर्व छात्र हैं और 1982 में एमबीबीएस पूरा करने के बाद 17 दिसंबर 1982 को आर्मी मेडिकल कोर में शामिस हुए थे।
दत्ता कमांडेंट एएफसी नई दिल्ली की प्रतिष्ठित पद को संभाल चुके हैं। वह नई दिल्ली में सेना के अतिरिक्त डीजीएमएस भी रह चुके हैं।
दत्ता को 1 फरवरी 2020 से राष्ट्रपति के लिए सर्जन के रूप में नियुक्त किया गया था।