राजस्थान: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले में उत्तरलाई के निकट मोटरसाइकिल के कार की चपेट में आने से दो बच्चों सहित चार लोगों की  मौत हो गई;

Update: 2019-03-01 12:51 GMT

बाड़मेर। राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले में उत्तरलाई के निकट मोटरसाइकिल के कार की चपेट में आने से दो बच्चों सहित चार लोगों की  मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्याख्याता जगदीश सारण मां एवं दो बच्चों के साथ गुरुवार देर रात बाड़मेर में एक जन्म दिन पार्टी में शामिल होकर अपने गांव कोसरिया लौट रहे थे कि उत्तरलाई के निकट तेज गति से आई कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में कार भी पलट गई। 

हादसे में जिले के बायतु में कार्यरत व्याख्याता जगदीश सारण, उनकी मां कस्तुरी देवी, पुत्र गोविन्द एवं पुत्री सरस्वती की मौके पर ही मौत हो गई। 

मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बिना नम्बर की कार के चालक की तलाश शुरु कर दी। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

Full View

Tags:    

Similar News