राजस्थान : पिता पुत्र के शव बरामद
पुलिस के अनुसार शवों से स्थिति देखने से यह चार पांच दिन पुराने लग रहे है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-08 16:44 GMT
उदयपुर। राजस्थान में सलूम्बर थाना क्षेत्र के टोडा गांव में पुलिस ने आज एक पेड़ से लटकते हुये पिता पुत्र के शव बरामद किये।
पुलिस के अनुसार टोडा गांव के कडिया कमानी क्षेत्र में एक खेत के पास दो अलग अलग पेड़ों पर प्लास्टिक की रस्सी से बंधे हुये शव लटकते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से दोनों शव नीचे उतारा गया। मृतको की पहचान हमेराज मीणा एवं उसके पुत्र भगवान मीणा के रुप में की गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल में रखवाये हैं।