राजस्थान: बसपा प्रत्याशियों के छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

बसपा ने पहली सूची में ग्यारह उम्मीदवारों की घोषणा की थी;

Update: 2018-11-09 13:28 GMT

जयपुर। राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा ने दूसरी सूची में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की हैं और पार्टी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से गयास अहमद खां को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। 

इसके अलावा बसपा ने धौलपुर से किशनचंद शर्मा एवं बाडी से रामहेत कुशवाहा, भरतपुर जिले बयाना से सुनील कुमार जाटव, दौसा जिले के महुवा से विजय शंकर वोहरा तथा अलवर जिले में रामगढ़ से लक्ष्मण सिंह चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। 

राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं प्रमुख विपक्ष कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची अभी जारी होनी हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) सहित कुछ दलों ने अपने कई उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News