राजस्थान :विदेशी मुद्रा दुबई ले जाते एक व्यक्ति हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
राजस्थान आतंकवादी निरोधक दस्ते ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए बडी मात्रा में विदेशी मुद्रा दुबई ले जाते एक व्यक्ति को आज जयपुर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया;
जयपुर । राजस्थान आतंकवादी निरोधक दस्ते ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए बडी मात्रा में विदेशी मुद्रा दुबई ले जाते एक व्यक्ति को आज जयपुर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार व्यक्ति जयपुर के मानसरोवर निवासी अनिल कुमार जैन है जिससे डेढ़ लाख रुपए की सऊदी अरब की
रियाल मुद्राए पांच लाख रुपए की बांग्लादेशी टका मुद्रा और एक लाख रुपए की बहरीन की मुद्रा बरामद की गई है।
ए टी एस को यह सूचवना मिली थी कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए यहां से विदेशी मुद्रा ले जाई जा रही है।
एटीएस की पूछताछ में आरोपी अनिल जैन ने विदेशी मुद्रा की खेप हवाला कारोबार के जरिए विदेशों में ले जाने का खुलासा किया है। पूछताछ के बाद आयकर विभाग एवं कस्टम विभाग को मामला सौंप दिया गया है।
विदेशी मुद्रा की कीमत भारतीय रूपयों में दो करोड से भी ज्यादा बताई गई है।