राजस्थान आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 31 अगस्त को जयपुर में होगा
राजस्थान में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी भंग होने के बाद 31 अगस्त को इसका कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा;
राजस्थान : 31 अगस्त को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी भंग होने के बाद 31 अगस्त को इसका कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा करते हुए बताया कि यह सम्मेलन रविवार पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक राजधानी जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
टोकस ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपार संभावनाएं देख रही है क्योंकि प्रदेश में अब तक मजबूत तीसरा विकल्प उभर कर नहीं आ पाया है। गत काफी वर्षों से पार्टी प्रदेश में सक्रियता से कार्य तो कर रही हैं किंतु जनता के बीच अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है इसलिए संगठन कार्यकारिणी को भंग कर नए सिरे से प्रदेश संगठन तैयार कर जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं को जोड़कर तीसरा मजबूत विकल्प तैयार किया जाएगा जिसकी पहली नींव 31 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं, सक्रिय कार्यकर्ताओं और अब तक के सभी पूर्व पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर सम्मेलन में बुलाया गया है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को नए सिरे से जिम्मेदारियां देकर मजबूत संगठन तैयार करने की नींव रखी जाएगी।