किरोड़ी लाल मीणा और उनकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज , पूर्व मंत्री ने समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का लगाया आरोप
राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं उनकी पत्नी ने पूर्व मंत्री गोलमा देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सवाईमाधोपुर के बौंली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है;
By : एजेंसी
Update: 2025-09-29 10:54 GMT
अभद्र टिप्पणी मामले में किरोड़ी लाल मीणा और उनकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज
भरतपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं उनकी पत्नी ने पूर्व मंत्री गोलमा देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सवाईमाधोपुर के बौंली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बौंली के कोडियाई की ग्राम पंचायत प्रशासक प्रेम देवी मीणा अपने समर्थकों के साथ बौंली थाने पहुंची और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं उनकी पत्नी गोलमा देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई ।
शिकायत में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुये कहा गया है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सर्व समाज के नेता हैं उनका इस प्रकार का कृत्य बिल्कुल ठीक नहीं है।