राजस्थान : वन विभाग के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश 

जस्थान में झुंझुनू जिले के गुड़ा क्षेत्र में वन विभाग का दल अतिक्रमण भूमि का सर्वे करने पहुंचा तो वहां वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किये एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास;

Update: 2019-07-07 18:20 GMT

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के गुड़ा क्षेत्र में वन विभाग का दल अतिक्रमण भूमि का सर्वे करने पहुंचा तो वहां वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किये एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। 

प्राप्त जानकारी के मूताबित उदयपुरवाटी क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण बाजिया के नेतृत्व में वन विभाग का दल आज सुबह गुडा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सर्वे कर रहा था।

वनकर्मियों को जमीन का नापतोल करते देख अतिक्रमी बाबूलाल सैनी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली और वन विभागकर्मियों के पीछे भागने लगा।

उसने वन अधिकारी श्रवण बाजिया को पकड़कर उन्हें भी झुलसाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी तरह को खुद की जान बचाई। उनके साथ वनकर्मी मौके से भाग खड़े हुए।

वनकर्मियों के वहां से लौटते समय अतिक्रमी परिवार की महिलाओं और पुरूषों ने वन अधिकारियों के वाहनों पर पथराव भी किया।

बाद में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण बाजिया ने कहा कि सर्वे टीम में वन विभाग और रेवन्यू टीम में करीब तीस से अधिक कर्मचारी शामिल थे।

अतिक्रमियों द्वारा किए गए पथराव के बाद दल को वहां से भागना पड़ा। आग से झुलसे बाबूलाल सैनी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गम्भीर हालत में जयपुर भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News