राजस्थान : कार सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने होटल मालिक को लूटा
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में एक कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक होटल के मालिक को लूट लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-16 13:28 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में एक कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक होटल के मालिक को लूट लिया।
पुलिस ने आज कहा कि हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 21 में मेडिसिन मार्केट निवासी गोपाल अग्रवाल रात मोटरसाइकिल पर संगरिया से वापस हनुमानगढ़ टाउन जा रहा था। संगरिया के निकट गोपाल अग्रवाल का होटल है।
पुलिस को गोपाल अग्रवाल ने कहा कि जब वह संगरिया-हनुमानगढ़ जंक्शन मेगा हाईवे पर नगराना से लगभग तीन किमी आगे पहुंचा,तभी एक कार में सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट करके उससे 10 हजार रुपये, मोबाइल फोन और पर्स छीन कर मौके से भाग गये।
पुलिस के मुताबित इस घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में नाकाबंदी करवाई गई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला।