राजस्थान : थाने में गोलीबारी करके इनामी बदमाश को छुड़ा ले गये बदमाश
राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने में आज करीबन आधा दर्जन बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक कुख्यात बदमाश को थाने से छुड़ा कर ले गए
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने में आज करीबन आधा दर्जन बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक कुख्यात बदमाश को थाने से छुड़ा कर ले गए।
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के पांच लाख रुपये का इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पुलिस ने कल रात ही पकड़ा था और उसे जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बहरोड थाने में बैरक में रखा गया था। सुबह एक कार में कुछ हथियारबंद बदमाश आये और आते ही उन्होंने थाने पर एक के 47 रायफल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वे थाने में घुस गये और पपलू गुर्जर को छुड़ाकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मुंडावर इलाके में उनका वाहन खराब हो गया तो वे उसे वहीं छोड़कर भाग निकले। पुलिस के कई दल उनका पीछा कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं लगा है। ये सभी बदमाश हरियाणा के बताये जा रहे हैं। विक्रम उर्फ पपला पर हरियाणा में हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं और वह हरियाणा पुलिस की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है।
उधर इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के कई प्रशिक्षित दल बदमाशों की तलाश में लगा दिये गये हैं। हरियाणा की सीमा से लगते इलाकों में नाकाबंदी करवा दी गयी है। हरियाणा के पुलिस उच्चाधिकारियों को को सूचित कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस के साथ ही हरियाणा पुलिस भी हरियाणा में कई स्थानों पर दबिश दे रही है।
बदमाशों के इस दुस्साहस से राजस्थान के उच्च पुलिस अधिकारी सकते में हैं। राजस्थान के इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है। पुलिस महानिदेशक डा़ भूपेन्द्र सिंह यादव ने घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिये हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।