राजस्थान :स्कूल बस पलटने से दस बच्चे घायल

राजस्थान के झुझुनूं जिले के सुरजपुर में आज एक स्कूल बस के पलट जाने से दस बच्चे घायल हो गये;

Update: 2018-07-07 12:23 GMT

जयपुर । राजस्थान के झुझुनूं जिले के सुरजपुर में आज एक स्कूल बस के पलट जाने से दस बच्चे घायल हो गये ।

हादसे में घायल हुये बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। 

पुलिस के अनुसार बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस पिलानी चिडावा मार्ग पर डुलीनिया के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसके कारण दस बच्चे घायल हो गये।

बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गयी और राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला।

बस के पलटने की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों के बारे में जानकारी ली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News