राज्यसभा में राजस्थान फोन टैपिंग केस की गूंज, भूपेंद्र यादव ने उठाया मसला
राज्यसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भूपेन्द्र यादव ने राजस्थान में फोन टेप किये जाने का मामला उठाया जिसका कांग्रेस के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-19 12:44 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भूपेन्द्र यादव ने राजस्थान में फोन टेप किये जाने का मामला उठाया जिसका कांग्रेस के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया ।
भूपेन्द्र यादव ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत किसी व्यक्ति का फोन टेप नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम किया जाना चाहिये और गैर कानूनी ढंग से टेलीफोन टेप नहीं किया जाना चाहिये ।
भूपेन्द्र यादव के वक्तव्य का कांग्रेस के सदस्यों ने एक साथ जोरदार विरोध किया जिससे सदन में शोरगुल होने लगा। इसी दौरान सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदस्य यहां किसी सरकार के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा सकते हैं ।