राजस्थान: पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मूंडवा के पटवारी सूर्य प्रकाश को आज पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।;
जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मूंडवा के पटवारी सूर्य प्रकाश को आज पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
एसीबी जोधपुर की विशेष टीम ने आज ग्राम पंचायत संखवास तहसील मूंडवा जिला नागौर में कार्यरत पटवारी सूर्य प्रकाश को परिवादी हिम्मत सिंह चौहान से भूमि नामांतरण संबंघी प्रकरण में रिश्वत ली।
परिवादी ने एसीबी को पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी कि पटवारी नामान्तर के लिए उससे दस हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है और उसनने दो हजार रूपये कल ही ले लिये थे और पांच हजार रूपये आज कामपूरा करने पर मांगे। जिसका सत्यापन के बाद ब्यूरो की टीम ने आज पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके पास से रिश्वत की पाचं हजार की राशि बरामद कर ली । ब्यूरो ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।