राजस्थान संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को आईपीएल मैचों के लिये आमंत्रित 

राजस्थान क्रिकेट संघ ने 11 अप्रेल से जयपुर में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के लिये भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को आमंत्रित किया है। ;

Update: 2018-03-31 14:15 GMT

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ ( आरसीए) ने 11 अप्रेल से जयपुर में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों के लिये भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को आमंत्रित किया है। 

आरसीए के सचिव राजेन्द्र सिंह नांधू तथा कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल ने भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री से मुलाकात कर उन्हें मैचों के लिये आमंतत्रित किया। 

दोनों पदाधिकारियों ने श्री चन्द्रशेखर को बताया कि चार वर्ष के अंतराल के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में आईपीएल के मैच राजस्थान में हो रहे हैं। 

इस अवसर पर आर सी ए सचिव  नांधू ने उन्हें राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा मैचों के आयोजन के लिए की जा रही सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी भी दी। 

उल्लेखनीय है कि आरसीए की मेजबानी में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियाम पर आईपीएल 2018 मैचों के आयोजन को सफल बनाने के लिए बी सी सी आई व राजस्थान रॉयल्स के साथ संयुक्त रूप से कार्य कर रही है। इसके तहत स्टेडियम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसमे स्टेडियम के लगभग हर भाग में इस बार सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है।

सीसीटीवी कैमरे द्वारा साउथ पैवेलियन , नार्थ पैवेलियन , ईस्ट ब्लॉक , वैस्ट ब्लॉक व सभी स्टैंड्स की पूर्ण निगरानी रखी जा सकेगी जिससे किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति से बचा जा सकेगा व उसपर नियंत्रण किया जा सकेगा। 

Tags:    

Similar News