राजस्थान के सांसद किसानों की आवाज को नहीं उठा रहे: टीकाराम जूली
राजस्थान के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि राज्य से निर्वाचित अधिकांश सांसद किसानों की आवाज को नहीं उठा रहे हैं
अलवर। राजस्थान के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि राज्य से निर्वाचित अधिकांश सांसद किसानों की आवाज को नहीं उठा रहे हैं।
टीकाराम जूली बुधवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा,सुमेल, जमालपुर,मिर्जापुर,श्यामगंगा, भडकोल सहित विभिन्न गांवों में आयोजित किसान बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम में नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राज्य से निर्वाचित सांसद आज किसान आंदोलन को देखते हुए भी किसानों की आवाज को केंद्र सरकार के समक्ष नहीं उठा रहे है। जबकि आज राज्य के सांसदों को किसानों के अधिकारों के संरक्षण के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आवाज उठानी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं का ढिंढोरा ज्यादा पीटती है और काम कम करती है। उन्होंने कहा कि राज्य में पेयजल योजना सहित चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में विकास की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त धन नहीं दे रही है।