राजस्थान: सट्टे मुद्दे पर हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

राजस्थान विधानसभा में प्रतपिक्ष के नेता के तीन करोड़ रूपये सट्टे पर लगाने के मुद्दे को लेकर हुये हंगामें के बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिये स्थगित कर दी गयी।;

Update: 2018-02-16 13:05 GMT

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रतपिक्ष के नेता के तीन करोड़ रूपये सट्टे पर लगाने के मुद्दे को लेकर हुये हंगामें के बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिये स्थगित कर दी गयी।

विधानसभा में शून्य काल शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने आसन से प्रतपिक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के चुनाव में सट्टे में तीन करोड़ रूपये लगाने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार एवं कालाबाजारी के लिये लगातार छापे डाल रही है और इस क्रम में प्रतपिक्ष के नेता पर भी छापा पडा तो वह भाजपा को दोषी ठहरा देगें।

राठौड के द्वारा यह मुद्दा उठाते ही सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शेम शेम के नारे लगाये और जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया। सत्ता पक्ष के सदस्य भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा के नारे भी लगाये।

 राठौड द्वारा प्रतपिक्ष के नेता का नाम लेते ही कांग्रेस की ओर से शकुतला रावत, श्रवण कुमार , सुखराम विश्नोई सहित कई सदस्य खडे होकर इसका प्रतिरोध करने लगे।

सत्ता पक्ष की ओर से मदन राठौड , वासुदेव देवनानी, श्रीचंद कृपलानी सहित भाजपा सदस्य खडे होकर जोर-जोर से बोलने लगे।

शोर शराबे के बीच ही प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी खडे होकर बोलने लगे लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्य शोर करते रहे।

इस दौरान कांग्रेस के सचेतक गोविंद डोटासरा ने भी कहा कि यदि ऐसा कोई विडियों है तो उसे सुना दिया जाये जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।

सत्ता पक्ष की ओर से मदन राठौड ने कहा कि यह विडियों प्रतिपक्ष के नेता के मित्रा ने ही उन्हें सुनाया है ओर उसकी प्रति उनके पास है।

इस विडियों में डूडी की ही आवाज है और वह इससे मना नही कर सकते। उन्होंने कहा कि यदि आसन अनुमति दे तो वह इसे सदन में सुना सकते है।

 राठौड ने प्रतपिक्ष के नेता पर आरोप लगाया कि वह हाल ही में दलितों ओर स्वर्णो के लिये अलग-अलग पंगत लगाकर भोजन करा कर दलितों का अपमान भी किया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कालेधन पर की जा रही कार्यवाही के तहत यदि प्रतिपक्ष के नेता पर भी छापा पडेगा तो उसके लिये भाजपा को दोषी ठहराया जायेगा। ऐसी स्थिति में  डूडी से स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये जाये।

सदन में लगातार चल रहे शोर शराबे के बाद अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिये स्थगित कर दी।

 

Tags:    

Similar News