विश्वविद्यालय टॉपर जेवर की बेटी हर्षिता राय को राजस्थान के राज्यपाल ने सौंपा स्वर्ण पदक
कस्बे के मौहल्ला होली चैक निवासी हर्षिता राय को राजस्थान के राजयपाल द्वारा मंगलवार को मार्गदर्शन और परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में विश्व विद्यालय टॉप करने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया;
जेवर। कस्बे के मौहल्ला होली चैक निवासी हर्षिता राय को राजस्थान के राजयपाल द्वारा मंगलवार को मार्गदर्शन और परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में विश्व विद्यालय टॉप करने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। जेवर की बेटी द्वारा उपलब्धि हासिल करने पर कस्बे में खुशी की लहर है। लोगो ने बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी है।
कस्बे के मौहल्ला दाऊजी वाला निवासी डॉ दिनेश कुमार शर्मा उर्फ राजू की बेटी हर्षिता राय ने बताया कि उन्होंने सन 2020 मे वर्धमान महावीर विश्वविधालय कोटा से मार्गदर्शन और परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया था।
जिसके लिये उनको मंगलवार को राजस्थान के कोटा में आयोजित दीक्षांत समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बुधवार को कस्बे मे पहुंचने पंर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया। मनोविज्ञान परामर्शदाता हर्षिता राय कस्बे मे छोटे बच्चों को हर रविवार को फस्र्ट एड कैसे करें, मंच पर बोलना, हेजीटेशन दूर करने आदि के लिये एक फ्री क्लास देती हैं और एक हैप्पी क्लब भी चलती हैं।