राजस्थान के बिजली विभाग में पीएफ घोटाला,प्रदेश के बिजली मंत्री ने दिए जांच के आदेश

राजस्थान में बिजली विभाग के कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे के घोटाले के खुलासे के बाद राज्य सरकार चौकन्नी हो गई है;

Update: 2019-11-08 13:14 GMT

- कुमार पंकज

नई दिल्ली। राजस्थान में बिजली विभाग के कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे के घोटाले के खुलासे के बाद राज्य सरकार चौकन्नी हो गई है। प्रदेश के बिजली मंत्री बीडी कल्ला ने इस प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं। कल्ला ने कहा कि पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट सामने आने के बाद इस पर कार्रवाई करेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि राज्य सरकार को समुचित कार्रवाई  करने के लिए कहा गया है।

देशबन्धु ने इस खबर को सबसे पहले 7 नवम्बर के अंक में प्रकाशित किया था। खबर में अखबार ने बताया था कि कैसे साल 2012-13 में भी राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने कर्मचारियों के भविष्य निधि का 93.80 करोड़ रुपए का निवेश एक निजी कंपनी में किया था। उसके बाद यह कंपनी साल 2014 में दिवालिया हो गई और कर्मचारियों का पैसा डूब गया। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया और बाद में बिजली मंत्री ने इस प्रकरण पर जांच कराने की बात कही।

गौरतलब है कि जब यह घोटाला हुआ था उस समय प्रदेश में कांग्रेस का शासन था और अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री थे। उसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई और वसुंधरा राजे ने राज्य की कमान संभाली। लेकिन राजे  भी अपने कार्यकाल में इस घोटाले को लेकर अनजान बनी रही। आज जब उत्तर प्रदेश में मामला खुला तब इस घोटाले को लेकर भी कानाफूसी शुरु हो गई।

देशबन्धु को मिली विश्वस्त सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, इस घोटाले के तार प्रदेश के कई आला नेताओं के साथ जुड़े हुए हैं। जिसमें कांग्रेस सहित दूसरे दलों के नेता भी शामिल हैं। इसलिए इसको लेकर खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News