राजस्थान : भरतपुर में ट्रेक्टर के तालाब में गिर जाने से एक परिवार के चार लोगों की मौत
राजस्थान के भरतपुर जिले में कामां थाना क्षेत्र के बगीची गांव में ट्रेक्टर के तालाब में गिर जाने से आज एक ही परिवार के चार लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 16:45 GMT
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में कामां थाना क्षेत्र के बगीची गांव में ट्रेक्टर के तालाब में गिर जाने से आज एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि बगीची गांव निवासी आसीन मेब (65) अपने बेटे इमरान के बच्चों शाहीन (12), वहीद (08) तथा कुमारी रफी (04) को ट्रेक्टर पर बिठाकर जा रहा था कि तालाब के नजदिक पहुंचने पर उनका ट्रेक्टर अचानक असंतुलित होकर तालाब में जा गिरा।
ट्रेक्टर के तालाब में गिरने से चारों पानी में उसके नीचे दब गये और चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से चारों के शव तालाब से निकाले।