राजस्थान: इन्दिरा गांधी नहर में चार शव मिलने से सनसनी

राजस्थान के बीकानेर जिले में छतरगढ थाना क्षेत्र में आज इन्दिरा गांधी नहर में एक साथ चार पुरुषों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई;

Update: 2019-05-10 19:28 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में छतरगढ थाना क्षेत्र में आज इन्दिरा गांधी नहर में एक साथ चार पुरुषों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। 

दो मृतकों के हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। चारों मृतकों के कपड़ों की तलाशी लेने पर सिर्फ एक की जेब में मोबाइल फोन मिला है । जिस मृतक का मोबाइल फोन मिला है, उसके पंजाब में जैतो मण्डी का होने की सम्भावना है। छतरगढ़ थाना पुलिस इस सम्बंध में हत्या के दो मामले दर्ज कर रही है। 

लाशें सड़ी-गली अवस्था में थीं कि मौके पर पोस्टमार्टम करवाये गये। छतरगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक देवानंद ने बताया कि आज दोपहर सूचना मिली कि इन्दिरा गांधी नहर की बुर्जी संख्या 465 के पास चार लाशें कुछ दूरी के अंतराल पर तैरते हुए जा रही हैं। इस पर चारों लाशों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने निकलवाया ।

पुलिस उपाधीक्षक देवानंद ने बताया कि इनमें एक लाश अधेड़ की है, जबकि बाकी तीनों 25 से 35 आयु के हैं। उन्होंने बताया कि दो युवकों के दोनों हाथ पीछे की तरफ कपड़े से बांधे हुए थे। बाकी दो लाशें सामान्य हैं। चारों मृतकों के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं है। 

जिन दो युवकों के हाथ पीछे बंधे हुए पाये गये, उनके सम्बंध में हत्या के अलग-अलग दो मामले दर्ज किये जा रहे हैं। बाकी दो लाशों के बारे में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News