राजस्थान विधानसभा हंगामे के कारण आधा घंटे बाधित
विधानसभा में पेयजल समस्या पर मंत्री का जवाब की मांग को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के वेल में आकर नारेबाजी एवं हंगामें के कारण आज सदन की कार्यवाही आधा घंटे स्थगित करनी पड़ी;
जयपुर । राजस्थान विधानसभा में पेयजल समस्या पर मंत्री का जवाब की मांग को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के वेल में आकर नारेबाजी एवं हंगामें के कारण आज सदन की कार्यवाही आधा घंटे स्थगित करनी पड़ी।
शून्यकाल में सोजत विधायक शोभा चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का प्रश्न उठाते हुए पेयजल के स्थाई समाधान के मांग की और इस पर जलदाय विभाग के मंत्री का जवाब का निवेदन किया। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि स्थगत प्रस्ताव के तहत सदन में गलत परम्परा न डाले।
इस पर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने मांग करते हुए कहा कि यहय पेयजल समस्या का गंभीर मामला है और इस पर संबंधित मंत्री का जवाब आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बचाने का प्रयास किये जा रहे है। इसके बाद प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ और अन्य सदस्य भी खड़े हो गये और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भाजपा सदस्यों ने वेल में जवाब दो, जवाब दो, भारत माता एवं जयश्री राम के नारे लगाये।
दस बारह मिनट के शोरगुल एवं हंगामा के बाद डा़ जोशी ने बारह बजकर 53 मिनट पर सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी। इस कारण आधा घंटे सदन की कार्यवाही बाधित रही।