राजस्थान : पुष्कर में पशु मेले में घोड़ों पर लगी रोक हटाने की मांग

राजस्थान के अजमेर में विश्व विख्यात पुष्कर पशु मेले में घोड़ों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अश्व पालकों ने मांग की हैं;

Update: 2017-10-23 00:08 GMT

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में विश्व विख्यात पुष्कर पशु मेले में घोड़ों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अश्व पालकों ने मांग की हैं।

अश्व पालकों ने आज पुष्कर में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक रमेश कुमार राणा का घेराव कर इस तरह की रोक को मेले को खत्म करने की ओर सरकार का कदम बताया और आंदोलन की चेतावनी दी।

पुष्कर पहुंचे जिला कलेक्टर गौरव गोयल के समक्ष भी अश्व पालकों ने प्रतिबंध हटाने की मांग की। अश्व पालकों का कहना है कि जब अजमेर के घोड़े आसानी से सामान्य जीवन जी रहे है तो सरकार बाहर से आने वाले अश्व प्रजातियों पर प्रतिबंध क्यों लगा रही है।

उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि पशुपालन विभाग से बातचीत कर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा। घोड़ों में फैलने वाले “ ग्लैंडर्स ” नामक सक्रामक रोग की जानकारी सामने आने के बाद इस बार पुष्कर पशु मेले में राज्य सरकार ने घोड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

मेले में आज पशुपालन विभाग की ओर से झंडा चौकी स्थापित की गई। इसके बाद मेले में आने वाले पशुओं की गिनती का काम शुरू कर दिया गया। मेले की शुरुआत कल हो गई थी।


Full View

Tags:    

Similar News