राजस्थान : नोहर में हुई हत्या की जांच की सीबीआई जांच की मांग

राजस्थान विधानसभा में आज हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में एक युवक के हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग;

Update: 2019-07-18 14:57 GMT

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में एक युवक के हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की गई। 

शून्यकाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभिनेष महर्षि ने यह मामला उठाते हुए कहा कि पौने दो वर्ष पहले नोहर तहसील के जमारा गांव में पवन व्यास की हत्या की गई थी, लेकिन हत्यारे अब तक नहीं पकड़े गये।

इसको लेकर मृतक के पिता ने नोहर में 131 दिनों तक धरना दिया तथा अब वह न्याय की गुहार लगाने पैदल जयपुर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले के विरोध में नोहर कस्बे में बंद भी रखा गया था। 

महर्षि ने बताया कि चुनाव के दौरान नोहर के दौरे पर आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी घटना की जांच सीबीआई से कराने का आश्वासन दे चुके हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News