राजस्थान: कार पलटने से पिता - पुत्री की मौत
राजस्थान के जयपुर जिले में मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कार पलटने से पिता पुत्री की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-09 12:05 GMT
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कार पलटने से पिता पुत्री की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कल देर हुई दुर्घटना में कार सवार जगदीश यादव व उनकी बेटी सुनीता जयपुर से अपने गांव लौट रहे थे कि रास्ते में कार पलट गई।
कार में पिता पुत्री के अलावा दो तीन अन्य लोग भी थे। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जगदीश यादव जिला शिक्षा अधिकारी थे जबकि उनकी बेटी अध्यापक थी।