राजस्थान : मोटरसाइकिलों के टकराने से एक व्यक्ति की मृत्यु

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों के टकराने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल;

Update: 2019-07-21 13:39 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों के टकराने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। 

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र के चाइयां निवासी शंकरलाल शनिवार शाम रावतसर से अपने गांव जा रहा था कि रास्ते में उसके परिचित ओमप्रकाश भी उसके साथ हो गया।

भोमपुरा माइनर के पास पहुंचने पर ओमप्रकाश ने वहीं उतरने के लिए मोटरसाइकिल रुकवाने पर पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने उनको टक्कर मार दी। 

पुलिस के मुताबित हादसे में शंकरलाल, ओमप्रकाश तथा दूसरी मोटरसाइकिल का चालक घायल हो गया।

शंकरलाल और ओमप्रकाश को रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें सूरतगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां शंकरलाल की मौत हो गई। शंकरलाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News