राजस्थान: रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव बरामद
राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले के बयाना में रेलवे ट्रैक पर आज एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-01 12:16 GMT
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले के बयाना में रेलवे ट्रैक पर आज एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार आज सवेरे बयाना के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला है।
मृतक का नाम लक्ष्मी नारायण है। पुलिस के अनुसार प्रांरभिक जांच में मृतक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर लाकर फैंका गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया है तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।