राजस्थान : ख्वाजा के पौत्र की दरगाह होगी चादर पेश
राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह अन्जुमन की ओर से सांभर स्थित ख्वाजा के पौत्र की दरगाह पर चादर पेश की जायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-08 12:18 GMT
अजमेर । राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह अन्जुमन की ओर से सांभर स्थित ख्वाजा के पौत्र की दरगाह पर चादर पेश की जायेगी।
अन्जुमन के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने बताया कि सांभर मे इन दिनों ख्वाजा साहब के पौत्र 'हजरत ख्वाजा हिसामुद्दीन जिगर सोख्ता ' का उर्स छह मार्च से चल रहा है। उर्स के मौके पर आज अजमेर शरीफ से अन्जुमन की चादर रवाना की जायेगी।
अन्जुमन पदाधिकारी सांभर पहुंच कर शानौशोकत के साथ सोमवार को उर्स समापन के मौके पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर दुआ करेंगे। सांभर उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन शिरकत कर रहे हैं।