राजस्थान : दम्पति ने बच्ची के साथ टांके में कूद की आत्महत्या

राजस्थान में बाडमेर जिले के सरहदी धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में आज एक दम्पति ने अपनी मासूम बच्ची के साथ टांके में कूद कर खुदखुशी कर ली;

Update: 2019-08-02 18:32 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में बाडमेर जिले के सरहदी धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में आज एक दम्पति ने अपनी मासूम बच्ची के साथ टांके में कूद कर खुदखुशी कर ली।

पुलिस के अनुसार धोरीमन्ना क्षेत्र के कितनोरिया गांव में शव मिलने की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन शव बरामद किया।

मृतको की पहचान कितनोरिया निवासी खेमाराम उसकी पत्नी और मासूम बच्ची के रूप में की गयी। पुलिस खेमाराम द्वारा आत्मत्या करने के कारणों का पता कर रही है।

गौरतलब है कि सरहदी जिले बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रतिदिन आत्महत्याओं की घटनाओ से सरहद वासी सहम गए हैं। पुलिस ने शवों को पास्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News