राजस्थान : कांग्रेस विधायक ने हत्‍या मामले में अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

ओसियां निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार के छह महीने के बच्चे सहित चार लोगों की हत्या कर उन्‍हें जलाए जाने के बाद ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया है;

Update: 2023-07-19 22:03 GMT

जयपुर। ओसियां निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार के छह महीने के बच्चे सहित चार लोगों की हत्या कर उन्‍हें जलाए जाने के बाद ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

घटना के बारे में बात करते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा कि 'मैं क्या कहूं, मैं खुद सुरक्षित नहीं हूं।' पुलिस सुरक्षा के बीच भी मुझ पर हमला किया गया। उन्होंने कहा, मुझ पर हमला करने वाले आरोपी आज तक पकड़े नहीं गए।

मदेरणा ने कहा कि मैं इस मामले को विधानसभा में उठाना चाहती थी लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा, राजस्थान विधानसभा ने मंगलवार को संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक विधेयक पारित किया था और आज हत्‍या की घटना सामने आई है।

मदेरणा ने जोधपुर आईजी जयनारायण शेर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसे अक्षम अधिकारियों को तत्काल फील्ड से हटाकर पीएचक्यू में बिठाया जाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News