राजस्थान : बाइक सांड से टकरायी, एक युवक की मौत एक घायल
राजस्थान में बीकानेर जिले के बज्जू थानांतर्गत आज एक सांड के टकराने से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-17 15:54 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के बज्जू थानांतर्गत आज एक सांड के टकराने से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी तथा एक दूसरा घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के 860 आरडी के पास सड़क पर आए सांड से बाइक टकरा गयी।
घटना में बाइक पर सवार भगवान सिंह की मौत हो गयी तथा कुलदीप घायल हो गया उसको अस्पताल में भर्ती किया गया।
शहना में जगह-जगह आवारा सांड खुले घुमते रहते है जो आये दिन बीच सड़क पर अपना आंतक मचाते है।