रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को दी 3 रनों की करीबी मात

राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर के शानदार अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन और युज़वेंद्र चहल की किफायती गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपौक स्टेडियम पर खेले गये आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को तीन रन से मात दी;

Update: 2023-04-12 23:50 GMT

चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर (36 गेंद, 52 रन) के शानदार अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (25/2) और युज़वेंद्र चहल (27/2) की किफायती गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपौक स्टेडियम पर खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को तीन रन से मात दी।

राजस्थान ने चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा। महेंद्र सिंह धोनी (32 नाबाद) और रवींद्र जडेजा (25 नाबाद) के प्रयासों के बावजूद चेन्नई 20 ओवर में 172 रन तक ही पहुंच सकी।

सलामी बल्लेबाज बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाई मगर जडेजा (21/2) की कंजूस गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को 175 रन पर ही रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 17 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर संकट में थी, लेकिन धोनी ने समय का पहिया पीछे घुमाते हुए एक विस्फोटक खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया।

चेन्नई को जब पांच गेंद पर 21 रन की जरूरत थी तब धोनी ने दो दनदनाते छक्के जड़े, लेकिन संदीप शर्मा ने अगली तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन देकर राजस्थान को इस गलाकाट प्रतियोगिता में विजय दिलाई। धोनी ने 17 गेंद पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ 32 रन बनाये, जबकि जडेजा ने 15 गेंद पर दो छक्कों और एक चौके के साथ 25 रन की पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी हुई, हालांकि यह चेन्नई को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं थी।

Full View

Tags:    

Similar News