राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मंत्री शून्यकाल के दौरान मौजूद रहें
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने गुरुवार को मंत्रियों से कहा कि वे शून्यकाल के दौरान विधानसभा में मौजूद रहें;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-13 23:19 GMT
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने गुरुवार को मंत्रियों से कहा कि वे शून्यकाल के दौरान विधानसभा में मौजूद रहें, नहीं तो वह उनके (मंत्रियों के) चेंबर में ताला लगवा देंगे जिससे उन्हें सदन में आना ही पड़ेगा। अधिकांश मंत्री प्रश्न काल के खत्म होने के बाद सदन से चले जाते हैं।
शून्य काल के दौरान जब विधायक मुद्दा उठाते है तो ज्यादातर मंत्री सदन में प्रश्न का जवाब देने के लिए नहीं रहते हैं।
मंत्रियों के गैरहाजिरी का मुद्दा विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया व विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौर ने बुधवार को उठाया।