राजस्थान : पीएनबी कैश वैन से 57 लाख की डकैती

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सेशन कोर्ट रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की केश डिलीवरी कार से दिन दहाड़े बाइक सवार दो युवक 57 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग पार कर फरार हो गए;

Update: 2017-08-21 16:08 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सेशन कोर्ट रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की केैश डिलीवरी कार से दिन दहाड़े बाइक सवार दो युवक 57 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग पार कर फरार हो गए।

शहर पुलिस कोतवाल वृद्धि चंद गुर्जर ने बताया की कल शाम सब्जी मण्डी पंजाब नेशनल बैंक शाखा से कुछ कदम दूर आजाद मौहल्ले के चौराहे पर बैंक की कार का टायर पंचर हो गया।

कार की डिक्की खोलकर चालक ने स्टेपनी टायर निकालकर उसे वापस बंद नहीं किया और टायर बदलने लगा।

इस बीच बाइक पर आये दो युवक वहां रुके और आँख बचाकर खुली डिक्की में रखा हुआ 57 लाख रुपए का बैग ले उड़े।

यह राशि बैंक द्वारा एटीएम में डालने के लिए ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय कार चालक सहित दो बैंक कर्मी भी वहाँ मौजूद थे। लुटेरों का अभी का कोई सुराग़ नहीं लगा है।

बैंक ने अपने एटीएम में कैश भरने के लिए किसी सिक्यूरिटी एजेंसी की सेवाएँ नहीं लेकर ख़ुद ही निजी कार से बिना सुरक्षा गार्ड के ही केश लेकर जा रहे थे।

इस कारण लूट की इस घटना में किसी बैंककर्मी की मिलीभगती से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

जाँच टीम अभी आस पास के सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि लुटेरे पकड़े जाने के बाद लापरवाह बैंक कर्मियों के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News