आनंदपाल के पास राज्य के 4 मंत्रियों के राज : ए़ पी़ सिंह
राजस्थान के चुरु जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात बदमाश आनंदपाल के वकील ए़ पी़ सिंह ने दावा किया है कि आनंदपाल के पास राज्य के चार मंत्रियों के राज थे, जिसका समय आने पर खुलासा किया जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-30 17:13 GMT
सीकर। राजस्थान के चुरु जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात बदमाश आनंदपाल के वकील ए़ पी़ सिंह ने दावा किया है कि आनंदपाल के पास राज्य के चार मंत्रियों के राज थे, जिसका समय आने पर खुलासा किया जायेगा।
सिंह ने आज सीकर में पत्रकारों से कहा कि आनंदपाल के पास राजस्थान के चार मंत्रियों के राज थे, जिनका उन्हें भी पता है और वह समय आने पर उसे उजागर करेंगे।
उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा करने से इसमें कोई पेच फंस सकता है।
सिंह ने कहा कि आनंदपाल के साथ चार मंत्रियों के संबंधों की जानकारी होने से उन्हें जान को खतरा है। पहले भी उन्हें लिखित में धमकी दी गई थी। आनंदपाल का शव लेने के बारे में उन्होंने कहा कि एम्स के डाक्टर से पोस्टमार्टम कराने के बाद उनका शव लिया जा सकता है।