राज बब्बर ने फतेहपुर सीकरी से किया ​​​​​​​नामांकन

मशहूर फिल्म अभिनेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने आज आगरा के फतेहपुर सीकरी निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामाकंन पत्र दाखिल किया;

Update: 2019-03-25 18:33 GMT

आगरा। मशहूर फिल्म अभिनेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने आज आगरा के फतेहपुर सीकरी निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामाकंन पत्र दाखिल किया। 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर प्रो. एसपी सिंह बघेल भी अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने पहुंच गये। कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के आमने-सामने होने से कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ समय के लिये तनाव के हालात पैदा हो गये। दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी की गयी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एनजी रवि कुमार के न्यायालय में आज गहमागहमी रही। कांग्रेस के टिकट पर आगरा से चुनाव लड़ रही आयकर अधिकारी प्रीता हरित ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रस्तुत किया जबकि सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी मनोज सोनी सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार और बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के साथ नामाकंन कराने पहुंचे। 

इससे पहले श्री बब्बर ने मनकामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाद में वह समर्थकों के साथ करीब ढाई बजे कलक्ट्रेट पहुंचे अौर नामाकंन दाखिल किया। 

Full View

Tags:    

Similar News