अमेरिका का व्यापार को लेकर उठाया कदम द्विपक्षीय सहमति के विपरीत : चीन

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का व्यापार को लेकर दिया गया बयान उस आम सहमति के विपरीत है जो वॉशिंगटन में दोनों पक्ष के बीच कायम हुई थी;

Update: 2018-05-30 12:11 GMT

बीजिंग। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का व्यापार को लेकर दिया गया बयान उस आम सहमति के विपरीत है जो वॉशिंगटन में दोनों पक्ष के बीच कायम हुई थी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस के बयान को अप्रत्याशित और उम्मीद के विपरीत करार देते हुए मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका जो भी कदम उठाएगा उसके मद्देनजर चीन के पास अपने देश के लोगों के हितों और देश के बुनियादी हितों की रक्षा करने के लिए आत्मविश्वास, क्षमता और अनुभव है। 
 

Tags:    

Similar News