रायपुर : दो दिवसीय वेडिंग प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार से, प्रदेशभर से पहुंच रहे फैशन डिजाइनर्स

राजधानी रायपुर में दो दिवसीय वेडिंग एडिशन ष्उमंगष् फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है;

Update: 2023-02-10 18:15 GMT

रायपुर।  राजधानी रायपुर में दो दिवसीय वेडिंग एडिशन ष्उमंगष् फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है एउक्त जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता वर्षा व अनामिका जैन ने बताया की प्रदर्शनी का उदघाटन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी करेंगी।

इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से तकरीबन 25 से अधिक फैशन डिजाइनर्स राजधानी पहुंच रहे है जहां राजधानीवासियों को वेडिंग से संबंधित कपड़ोएज्वैलरीए कॉस्मेटिकए एसेसरीज सहित अन्य सामग्रियों की बड़ी वैरायटी देखने को मिलेगी।

आयोजनकर्ता वर्षा व अनामिका जैन ने बताया की प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार दोपहर 2 बजे होगा को रविवार रात 9 बजे संपन्न होगाए आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे शादी वाले घर परिवार को सारी उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराना है।

यह प्रदर्शनी उमंग का छत्तीसगढ़ में 9 वा अंक है। आयोजनकर्ताओं द्वारा लगातार स्वावलंबी महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News