रायपुर : शादी का प्रलोभन दुष्कर्म करने वाला पकड़ाया
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी यीशु कुम्भकार को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-20 20:31 GMT
रायपुर। राजधानी में डी डी नगर थाने की पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर अनाचार के मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया हैं प्रार्थिया ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यीशु कुम्भकार निवासी रायपुरा थाना डी.डी.नगर जो प्रार्थिया का परिचित ने प्रार्थिया को विवाह करने का प्रलोभन देकर डी डी नगरमें एक भवन में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी यीशु कुम्भकार के विरूद्ध का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी यीशु कुम्भकार को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।